
बेलागंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर फल्गु नदी में डूबी किशोरी का शव 36 घंटे बाद सिमरा गांव के समीप बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम सीता कुमारी (12 वर्ष), पिता राम जी केवट, अपने साथियों के साथ मवेशी चरा रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे तथा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम द्वारा लगातार खोजबीन के बावजूद किशोरी का पता शुक्रवार तक नहीं चल सका। शनिवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सिमरा गांव के पास नदी से शव बरामद किया।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, अंचलाधिकारी गजानंद मेहता ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के तहत पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने लोगों से नदी में नहाने या पार करने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है ताकि ऐसी दुःखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Leave a Reply