गया जी में दुर्गा पूजा पंडाल में युवक की गोली मारकर हत्या, SIT गठित, आरोपी अब तक फरार

(बिहार): गया जी जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसुंडा गांव में दुर्गा पूजा के दौरान एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुरुवार देर रात दुर्गा पूजा पंडाल में डांस कर रहे 19 वर्षीय युवक रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले मोहित पर है, जो वारदात के बाद से फरार है।

घटना के वक्त पंडाल में चल रहा था डांस कार्यक्रम

यह दर्दनाक घटना भुसुंडा दुर्गा स्थान के निकट उस समय घटी, जब पंडाल में स्थानीय युवक डांस कर रहे थे। चश्मदीदों के अनुसार, किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मोहित ने रोहित को क़रीब से गोली मार दी। गोली लगते ही रोहित ज़मीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। पूजा की रौनक मातम में बदल गई। स्थानीय लोग सहमे हुए हैं और अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

हत्या के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई, SIT का गठन

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है। मामले के उद्भेदन के लिए वजीरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है। इस टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष समेत अन्य अनुभवी पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हैं।

पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी जांच को प्राथमिकता दी है। एफएसएल (Forensic Science Lab) और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजकर साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। घटनास्थल की डिजिटल मैपिंग, गोली के खोखे, और खून के नमूने समेत अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए गए हैं।

आरोपी अब तक फरार, पुलिस लगातार जुटी है सुराग़ की तलाश में

मुफ्फसिल थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मोहित की गिरफ्तारी के लिए गुप्त सूचना संकलन, मोबाइल सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों से पूछताछ की जा रही है।

हालांकि, अब तक आरोपी के बारे में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे गिरफ्तारी में देरी हो रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों का बयान: अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि SIT की सक्रियता और तकनीकी सहायता से जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी संभव होगी। उन्होंने कहा कि पूजा जैसे पावन अवसर पर इस तरह की हिंसक वारदात को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पीड़ित परिवार की टूट चुकी है हिम्मत, लेकिन पुलिस से है उम्मीद

इस निर्मम हत्या से रोहित कुमार का परिवार सदमे में है। उनका कहना है कि बेटे को न्याय दिलाने के लिए वह पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। SIT के गठन और SSP के निर्देशों से उन्हें थोड़ी उम्मीद जगी है कि हत्यारा जल्द गिरफ्त में आएगा।