गुरपा: कुम्भीयातरी गांव के पास उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2600 लीटर देसी शराब के साथ 13 बाइक बरामद

गया (गुरपा) गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्भीयातरी गांव के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 2600 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में लगभग 2200 लीटर शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि 400 लीटर शराब को जब्त कर विभाग अपने साथ ले गया।

कार्रवाई के दौरान 13 मोटरसाइकिल भी बरामद की गईं, जिनका उपयोग अवैध शराब के परिवहन में किया जा रहा था। जब्त की गई सभी बाइकों को उत्पाद विभाग की टीम अपने कब्जे में लेकर थाने लाया गई है।

शराब माफियाओं को पकड़ने का प्रयास भी किया गया, लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। विभाग द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह छापेमारी अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत की गई है। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि अवैध शराब के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।