फतेहपुर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई विजयदशमी, सभी पदाधिकारी रहे मौजूद

फतेहपुर प्रखंड में विजयदशमी का पर्व पारंपरिक उल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत व्यवस्थित ढंग से किया गया।

इस अवसर पर फतेहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शशि भूषण साहू तथा अंचलाधिकारी (सीओ) अमीता सिन्हा विशेष रूप से मौजूद रहे। अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की और आयोजन स्थल पर शांति बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

स्थानीय प्रशासन की चुस्त व्यवस्था और आमजन की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफल रहा। प्रशासन एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि धार्मिक परंपराएं सम्मानपूर्वक निभाई जाएं तथा सामाजिक सौहार्द कायम रहे।