घुघरीताड़ में विजयादशमी पर सिंदूरमयी उत्सव,महिलाओं ने खेली परंपरागत सिंदूर होली

गयाजी: बाईपास घुघरीताड़ स्थित बजरंग क्लब में बड़े ही धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर क्लब के सदस्य और स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए। परंपरा के अनुसार नवरात्र पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है और विजयादशमी के दिन खोईंचा देकर मां की विदाई की जाती है।मां की विदाई के मौके पर महिलाओं द्वारा सिंदूर होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मां की आरती के बाद महिलाओं ने मां दुर्गा और एक-दूसरे के साथ सिंदूर की होली खेली। यह परंपरा महिलाओं के सुहाग की लंबी आयु और रक्षा का प्रतीक मानी जाती है।कार्यक्रम में वार्ड नंबर 45 की पूर्व पार्षद सह समाजसेवी स्वीटी कुमारी ने बताया कि सिंदूर खेला महिलाओं के बीच उत्साह और आस्था का विशेष पर्व है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फागुन की रंगों वाली होली नहीं, बल्कि विजयादशमी पर खेली जाने वाली परंपरागत सिंदूर की होली है।विसर्जन से पूर्व पंडालों में सिंदूर खेला के दौरान पूरा वातावरण सिंदूरमयी हो गया। मान्यता है कि इस अनुष्ठान से पति की आयु लंबी होती है और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।