मानपुर में कन्या पूजन के साथ नवरात्र का समापन

मानपुर। शारदीय नवरात्र के नवें दिन बुधवार को देवी सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर घरों एवं पूजा पंडालों में हवन के साथ नवरात्र का समापन हुआ। मानपुर के तेलीटोला में शंकर प्रसाद गुप्ता, गीता देवी, गौतम कुमार, संजना कुमारी, शंकर साव, पूजा कुमारी, पुष्कर राज, गौरव कुमार, मीना देवी और हंसिका रानी ने श्रद्धा भाव से कन्या पूजन संपन्न किया। परंपरा के अनुसार कन्याओं के चरण पखारकर उनके मस्तक पर रोली-चावल का तिलक लगाया गया और हाथों में कलावा (मौली) बांधी गई। इसके बाद पुष्प अर्पण कर चुनरी ओढ़ाई गई। कन्याओं को पूड़ी, हलवा और चने का प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद लिया गया। धार्मिक आस्था और उल्लास से सम्पन्न इस आयोजन ने भक्तों को आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा का अनुभव कराया।