दुर्गा पूजा को लेकर फतेहपुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,शांति व्यवस्था का दिया संदेश

फतेहपुर :- दुर्गा पूजा को लेकर फतेहपुर पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च फतेहपुर थाना से आरंभ हुआ और विभिन्न संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ।

फ्लैग मार्च का रूट झंडा चौक, मोरहे, पहाड़पुर, जम्हेता, डुमरी चट्टी, गोपी मोड़, धरहरा कला आदि क्षेत्रों से होकर गुज़रा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

फतेहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि इस मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र बनाए रखना है ताकि दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके। स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है।

प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।