सीआईएसएफ ने संभाली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने औपचारिक रूप से नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेवर) की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। हवाई अड्डे के व्यावसायिक उद्घाटन से पहले परिचालन तत्परता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
इस मौके पर सीआईएसएफ और नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (NIAL) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें विशेष महानिदेशक/एपीएस सीआईएसएफ श्री प्रवीर रंजन, महानिरीक्षक/एपीएस श्री सेंथिल अवूदई कृष्णा आर, सीईओ एनआईएएल श्री राकेश कुमार सिंह, सीओओ श्रीमती किरण जैन और अन्य गणमान्य शामिल थे।नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अब सीआईएसएफ की सुरक्षा कवच में शामिल होने वाला देश का 70वां हवाई अड्डा बन गया है। प्रारंभिक चरण में एक चीफ एरोड्रोम सिक्योरिटी ऑफिसर (CASO) के नेतृत्व में 1,047 सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा जिम्मेदारियों में पेरिमिटर व एक्सेस कंट्रोल, यात्री व सामान की जांच, टर्मिनल व लैंडसाइड सुरक्षा, त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) की तैनाती और स्थानीय एजेंसियों से समन्वय शामिल है।
सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक प्रवीर रंजन ने कहा कि बल यात्रियों और एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक प्रक्रियाओं को लागू करेगा। वहीं, एनआईए की सीओओ किरण जैन ने इसे हवाई अड्डे की तैयारी का अहम चरण बताया और यात्रियों को सुरक्षित व निर्बाध अनुभव प्रदान करने के लिए सुरक्षा को सर्वोपरि बताया।सीआईएसएफ की तैनाती और एयरलाइन भागीदारों की आगामी सेवाओं के साथ नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का एक विश्व स्तरीय विमानन केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।