
गयाजी। पूर्व मध्य रेलवे की श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चंद्रशेखर आज़ाद हॉल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। रेलवे कर्मचारियों द्वारा बंगाली विधि से यह पूजा 1923 ईस्वी से लगातार की जा रही है। अगले वर्ष इस पूजा का 103वां वर्ष पूरा होगा, जिसके अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।पूजा का शुभारंभ षष्ठी तिथि 28 सितंबर 2025, रविवार को होगा। इस दिन सुबह 10:43 बजे तक तथा संध्या 4:30 बजे वेल नरमी, शाम 6 बजे अधिवास और प्रतिमा दर्शन होगा। सप्तमी 29 सितंबर को प्रातः 8:29 बजे कलश स्थापना, दोपहर 12 बजे पूजा प्रारंभ होगी, इसके बाद पुष्पांजलि, भोग निवेदन और संध्या आरती होगी।महाअष्टमी 30 सितंबर को सुबह 6 बजे पूजा आरंभ होगी। 11 बजे पुष्पांजलि, थाली पूजा, दोपहर 1:29 बजे से संधि पूजा और 1:48 बजे बलिदान होगा। महानवमी 1 अक्टूबर को सुबह 7 बजे पूजा, 11 बजे पुष्पांजलि, 12 बजे हवन और शाम को संध्या आरती होगी।विजयादशमी 2 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 7 बजे पूजा और 9 बजे पुष्पांजलि होगी, जबकि दोपहर 2:30 बजे प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।उक्त जानकारी समिति सदस्य शंकर तिवारी ने दी।इस मौके पर महासचिव राकेश कुमार सिन्हा,
कोषाध्यक्ष शंकर तिवारी,पूजा मुख्य सदास्य गोपाल प्रसाद,राकेश कुमार
गुड्डू यादव,मनोज यादव सहित अन्य मौजूद थे।
Leave a Reply