
वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार दोपहर करीब 1:00 बजे समाजसेवी पंकज कुमार उर्फ संजय दर्जनों समस्याओं को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए। इससे पूर्व उन्होंने समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकाला और स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
अनशनकारियों ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर उद्वेदन (संज्ञान) नहीं लिए जाने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। पंकज कुमार ने कहा कि जब तक पुलिस कप्तान ठोस कार्रवाई नहीं करते, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
अनशन की जानकारी मिलने पर बीडीओ प्रभाकर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे।
Leave a Reply