
संवाद सहयोगी: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को नगर परिषद प्रांगण में सफाई को लेकर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सफाई अभियान भी चलाया गया। नप अध्यक्ष अजहर इमाम ने नप कर्मियों, वार्ड पार्षद एवं सफाईकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान का प्रचार प्रसार करने, सौ लोगो को प्रोत्साहित करने, स्वच्छता का कार्य करने, प्रभावशाली कचरा प्रबंधन का प्रयास करने, सफाई के लिए सौ घण्टे समय देने की बात कही। इस अवसर पर नप ईओ राजेश कुमार झा एवं अध्यक्ष अजहर इमाम ने हरी झंडी दिखा अभियान से जुड़े जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली के दौरान नप कर्मी, वार्ड पार्षद व सफाई कर्मियों ने नप कार्यालय से गायत्री मंदिर तक सफाई अभियान चलाया व लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान नप के लोक स्वच्छता पदाधिकारी ऋषभ कुमार, उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, टैक्स दरोगा कमलेश शुक्ला, प्रधान सहायक उत्तम कुमार, वार्ड पार्षद संदीप सिंह, अशोक कुमार, अरशद आलम, नीतीश कुमार, कुंती देवी सहित अन्य लोग शामिल थे।
Leave a Reply