फल्गु नदी में डूबकर पांच मासूमों की मौत, बेलागंज में छाया मातम

गुरुवार का दिन बेलागंज के लिए काला दिन बन गया। दोपहर बाद एक ही मोहल्ले के पांच मासूम बच्चों का शव जब एक साथ उनके घर पहुंचा तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया। जिसे किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। यह दर्दनाक हादसा खिजरसराय के केनी के समीप फल्गु नदी में हुआ। मृतक सभी बेलागंज बाजार स्थित छोटी मस्जिद के निवासी थे।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बाद छोटी मस्जिद के कुछ बच्चे इंटर का फार्म भरने के लिए प्रखंड के नागार्जुन उच्च विद्यालय पनारी गए थे। उसी दौरान मोहल्ले के अन्य बच्चे भी उनके साथ हो लिए। कुल 12 बच्चे मोटरसाइकिल से विद्यालय पहुंचे और फॉर्म भरने के बाद सभी फल्गु नदी किनारे पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी के किनारे बच्चे रील बना रहे थे, इसी दौरान एक-एक कर गहरे गड्ढे में डूबने लगे।

स्थानीय लोगों की मदद से पांच बच्चों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि दो को गंभीर हालत में बाहर लाया गया। दुखद रूप से पांच बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद शरिक (पिता मोहम्मद मुमताज), मोहम्मद साहब (पिता मोहम्मद शाहिद), मोहम्मद अनस (पिता मोहम्मद मिस्टर), मोहम्मद कैफ (पिता मोहम्मद मकसूद) और मोहम्मद सूफियान (पिता मोहम्मद शमशेर) के रूप में हुई है। सभी की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चों को इलाज के लिए गया भेजा। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर शवों को सीधे घर ले आए। जैसे ही एक साथ पांच मासूमों का शव मोहल्ले में पहुंचा, परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया। आसपास के गांव और बाजार से हजारों लोग जुटकर परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे।

यह हादसा बेलागंज की यादों में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं।