
गया जी। पितृपक्ष मेले में सेवा और अनुशासन का परिचय देते हुए 27 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने विष्णुपद मंदिर परिसर और फल्गु नदी किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर सुधीर पारकर के निर्देशन और परेड इंस्ट्रक्टर ऑनरेरी कैप्टन आर.बी. शर्मा के नेतृत्व में लगभग 100 कैडेटों ने सफाई की। इस अवसर पर कैडेटों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली तथा रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को संदेश दिया। कार्यक्रम में कैप्टन आरबी शर्मा, सब-इंस्पेक्टर मनोज राणा, एएनओ यूसुफ ,पीआई हवलदार/ईएसएम पवन, पीआई हवलदार/ईएसएम सुरेंद्र, पीआई हवलदार ईएसएम प्रभात तिवारी, पीआई हवलदार गुड्डू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Leave a Reply