
गयाजी। 47 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सीताकुंड में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर लगभग सौ की संख्या में अधिकारी और जवान के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी शिव अरुण डालमिया भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 47 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट अवधेश कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा,द्वितीय कमान अधिकारी आर.यू.शर्मा, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार सहित कई अधिकारी शामिल हुए।मौके पर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई शिव अरुण डालमिया ने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा संचालित यह सफाई अभियान एक सराहनीय पहल है। इससे न केवल स्वच्छता का संदेश समाज तक पहुंचेगा बल्कि शहरवासियों में जागरूकता भी बढ़ेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान से प्रेरणा लेकर स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।वहीं 47 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट अवधेश कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ द्वारा 19 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अलग-अलग स्थलों पर सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेले के दौरान सीताकुंड क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, जिसके बाद नदी किनारे कूड़ा-कचरा और गंदगी जमा हो गई थी। इसी को देखते हुए आज इस क्षेत्र को अभियान के लिए चुना गया।सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे क्षेत्र की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी जवानों के साथ सफाई अभियान में सहयोग किया और संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने पितृपक्ष मेला में बेहतर साफ सफाई के लिए गया नगर निगम को भी धन्यवाद किया।इस अभियान से स्पष्ट हुआ कि समाज और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयास से ही शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सकता है।
Leave a Reply