
गया डोभी सड़क मार्ग के पाली गांव के समीप तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में धक्का मार दिया। जिसमें ऑटो पर सवार 10 लोग घायल होगए। जिसमें 6 छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मेन थाना क्षेत्र के आढ़पुर से मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकरपुर गांव में जन्म दिन पार्टी में शामिल होने के लिए एक घर के सभी परिवार जा रहे थे। तभी पाली गांव के समीप तेज रफ्तार बस ने टेंपो में धक्का मार दिया। जिसमें 10 लोग घायल हो गए। घायलों में आरती कुमारी ,रूचि देवी, रंजू देवी एवं आरती देवी समेत 6 छोटे-छोटे बच्चे शामिल है। जहां स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया वहीं आरती देवी को गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। वह घटना में शामिल बस चालक बस लेकर फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन नहीं है। मिलने पर जांच के बाद करवाई किया जाएगा।
Leave a Reply