
सोमवार: फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। झारखंड से शराब तस्करी कर ला रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने बाइक और भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
फतेहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इटमा गांव के समीप छापेमारी कर एक बाइक सवार युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 15 लीटर अंग्रेजी शराब और 15 लीटर देसी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार युवक की पहचान रामू कुमार, पिता वासुदेव यादव, निवासी मचरक गांव के रूप में की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह यह शराब झारखंड से ला रहा था, जिसे फतेहपुर क्षेत्र में खपाने की योजना थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शराब निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि इलाके में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान तेज किया गया है और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
Leave a Reply