
फतेहपुर। आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को फतेहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने की।
इस अवसर पर प्रतिनिधियों, दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों, विभिन्न धर्मों के गणमान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में दुर्गा पूजा आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं जैसे सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई पर चर्चा की गई।
थाना प्रभारी ने सभी समितियों से अपील की कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर फतेहपुर बीडीओ शशि भूषण साहू,सीओ अमीता सिन्हा,एसआई सोनू कुमार,एएसआई चंदन कुमार एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।













Leave a Reply