
टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मुड़ाचक गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी। निवासी बालदेव यादव के 33 वर्षीय पुत्र संजय कुमार एवं 29 वर्षीय बिक्की कुमार की मौत कुआं में दम घुटने से हो गया। बताया जाता है कि दोनों भाई एक सप्ताह पहले जेल से छूटकर आया था। खेत पटवन के लिए दोनों भाई गांव से बाहर कुआं में समर्सिबल लगाने गया था। तभी छोटा भाई बेहोश हुआ। भाई को बेहोश होने के बाद तुरंत बाद दूसरा भाई बेहोश होकर नीचे 25 फिट गहरा कुआं में लुढ़क गया। काफी देर बाद घर के लोग कुआं के पास पहुंचा और दृश्य देखकर अवाक रह गया। घटना की खबर सुनकर लोग पहुंचे और राहत कार्य मे जुट गया। काफी प्रयास के बाद दोनों भाई को कुआं से निकाला गया और अस्पताल ले गया। चिकित्सक बॉडी को देखकर मृत घोषित कर दिया। विधायक कुमार सर्वजीत एवं थाना के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। मेडिकल जांच के बाद मौत का कारण स्पस्ट हो पायेगा।
Leave a Reply