बाल अधिकारों की रक्षा एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेवारी हम सभी को

:- भेटौरा पंचायत में बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
:- बैठक में अनाथ एवं एकल परिवार के बच्चों को योजनाओं से जोड़ने की तैयारी
:- बाल श्रम एवं बाल विवाह पर चलेगा जनजागरूकता

टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत में गुरुवार को पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया दिलीप प्रसाद यादव ने की। बैठक में बच्चों के समग्र विकास और सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से पारित किए गए। इसमें प्रमुख रूप से अनाथ बच्चों के परिवरिस योजना तथा एकल परिवार से पीड़ित बच्चों को स्पान्सरशिप योजना से जोड़ने का प्रस्ताव शामिल था। साथ ही, विद्यालय से वंचित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने तथा बाल श्रम और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावे पंचायत स्तर पर वार्ड वार डोर टू डोर सर्वे कर बच्चों का डेटा संकलित करने की योजना बनाई गई। ताकि पात्र बच्चों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। मुखिया दिलीप प्रसाद यादव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनका संरक्षण करना और योजनाओं का लाभ दिलाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने वार्ड सदस्यों को यह भी निर्देश दिया कि वे विद्यालय की योजनाओं से लाभान्वित बच्चों से समय-समय पर जानकारी लें और सही संचालन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सरपंच नारायण प्रसाद यादव ने कहा कि बाल अधिकारों की रक्षा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी को मिलकर जिम्मेदारी निभानी होगी। बैठक का समापन बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ हुआ। बैठक में पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ बाल संरक्षण समिति से जुड़े सहयोगी टुनटुन कुमार भी उपस्थित रहे।