सरकारी स्कूल का चावल बेचते पकड़े गए प्रधानाध्यापक।

ग्रामीणों ने गाड़ी जब्त कर पुलिस को सौंपा, जांच शुरू

कोंच प्रखण्ड के काबर पंचायत अंतर्गत काजी बिगहा में गुरुवार के सुबह ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय काजी बिगहा के प्रधानाध्यापक को चावल बेचने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय घोंघीमठ का भवन जर्जर होने के कारण कई वर्षों से कक्षाएं काजी बिगहा में संचालित हो रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक पिकअप गाड़ी पर 11 बोरियों में करीब साढ़े पांच क्विंटल चावल लादकर बेचने ले जा रहे थे। संदेह होने पर ग्रामीणों ने वाहन रोक लिया और चावल सहित गाड़ी ज़ब्त कर लिया। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार रमन और आंती थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाम 6 बजे अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था और मध्यान्ह भोजन योजना की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकारी योजनाओं में हो रही गड़बड़ियों की उच्च स्तरीय जांच हो।