
गयाजी। विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला-2025 में देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की मुक्ति हेतु गयाजी पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के विष्णुपद मंदिर परिसर स्थित नारनौलिया अग्रवाल संघ, गयाजी द्वारा सेवा कार्य संचालित किया जा रहा है। संघ के बैनरतले लगाए गए सेवा शिविर में प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्रियों को निःशुल्क चाय, बिस्किट, पानी, शरबत आदि का वितरण किया जा रहा है।संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सेवा कार्य पितृपक्ष मेला की पूरी अवधि तक चलेगा, ताकि आने वाले किसी भी श्रद्धालु को जलपान या नाश्ते की परेशानी न हो। सुबह से देर रात तक संघ के स्वयंसेवक सेवा शिविर में तैनात रहते हैं और श्रद्धालुओं को सहज एवं सम्मानपूर्वक सेवा प्रदान करते हैं। इस सेवा कार्य में स्थानीय समाजसेवियों के साथ-साथ शहर के विभिन्न प्रबुद्ध नागरिक भी योगदान दे रहे हैं।
श्रद्धालुओं ने अग्रवाल संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था से तीर्थयात्रियों को काफी राहत मिलती है। पितृपक्ष मेला केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि सेवा और सहयोग की मिसाल भी बनता जा रहा है, जिसमें अग्रवाल संघ गयाजी की भूमिका सराहनीय है।इस मौके पर नारनौलिया अग्रवाल संघ के शिविर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, राजू अग्रवाल,नीतू अग्रवाल,राम बाबू,सागर,बबलू अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल,अंजू अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,रूबी अग्रवाल,कृष्ण प्रसाद अग्रवाल,पवन अग्रवाल,उमेश अग्रवाल,कविता देवी,इंदु देवी, पूनम अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।
Leave a Reply