रेलवे इंजीनियरिंग विभाग में विश्वकर्मा पूजा पर अखंड कीर्तन का आयोजन

गयाजी। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के पीडब्ल्यूआई शाखा में विश्वकर्मा पूजा को लेकर बड़े धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभाग परिसर को रंग-बिरंगे बल्ब, फूल और पटाखों से सजाया गया। इस अवसर पर रेल पथ निरीक्षक डी.के. यादव की अध्यक्षता में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ हुआ,जिसमें कर्मचारियों और स्थानीय भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन 19 सितंबर को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। आयोजन पूरी तरह से रेल पथ कर्मचारियों और सुपवाइजर्स के सामूहिक सहयोग से किया गया है। इस मौके पर डी.के. यादव इंचार्ज, मनीष कुमार रंजन, रोशन कुमार, रंजन भागवत सहित सेक्शन के सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। श्रद्धा और भक्ति से सम्पन्न इस आयोजन ने विभागीय वातावरण को धार्मिक और उत्सवमय बना दिया।