पितृपक्ष मेला में 6 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स कर रहे सेवा कार्य

गयाजी। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 में 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेट्स अपनी अनुशासित कार्यशैली और निस्वार्थ सेवा भाव से विशेष योगदान दे रहे हैं। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) के निर्देशन में कैडेट्स विष्णुपद मंदिर, देवघाट, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थलों पर तैनात होकर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।मेला में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पिंडदानियों की बड़ी संख्या को देखते हुए एनसीसी कैडेट्स बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों की विशेष मदद कर रहे हैं। किसी को हाथ पकड़कर मार्गदर्शन देना, किसी का सामान उठाना, तो किसी को स्थल तक सुरक्षित पहुँचाना।इस तरह कैडेट्स श्रद्धालुओं के सहयोग में हर समय तत्पर रहते हैं।
स्थानीय प्रशासन और मेला प्रबंधन ने भी एनसीसी कैडेट्स की सक्रियता की सराहना की है। कैडेट्स का अनुशासन और सेवा भाव श्रद्धालुओं को भी काफी प्रभावित कर रहा है। कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स का मुख्य उद्देश्य केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा और संस्कार निर्माण भी है।
गया जी में चल रहे इस ऐतिहासिक पितृपक्ष मेले में एनसीसी कैडेट्स की यह सेवा भावना श्रद्धालुओं के लिए सुविधा और सहयोग का एक जीवंत उदाहरण बन गई है। इस मौके पर बटालियन के सूबेदार संजय शर्मा हवलदार अल्बर्ट मुंडू मौजूद थे।