
गयाजी। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले के नौवें दिन चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई। लखनऊ से पिंडदान करने आए आयुष नारायण सरबाही अपने यूपी 32 पीएल 1194 नंबर वाहन से उतरकर धार्मिक अनुष्ठान में व्यस्त थे, तभी अज्ञात चोरों ने गया शहर के डंडीबाग मुहल्ले स्थित उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर लेदर हैंडबैग चुरा लिया। चोरी गए सामान में दो लैपटॉप, ₹4000 नकद, वाहन के कागजात सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामग्री शामिल है। चोरी की कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है। इस घटना से श्रद्धालुओं में दहशत और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। पितृपक्ष मेले में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस जांच में जुट गई है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मेले में सख्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
Leave a Reply