
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 11 सितंबर को आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट (ABET) की मानसिक स्वास्थ्य पहल Mpower के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) को तीन वर्षों के लिए बढ़ाया। इस अवसर पर संस्थापक व निदेशक श्रीमती नीराज़ा बिड़ला ने हस्ताक्षर किए।
जनवरी 2024 में शुरू हुए प्रोजेक्ट मन के तहत अब तक 75,000 से अधिक CISF कर्मियों और उनके परिवारों को परामर्श सेवाओं का लाभ मिला है। वर्तमान में 13 इकाइयों में 23 परामर्शदाता सेवाएं दे रहे हैं, जिन्हें बढ़ाकर 30 किया जाएगा। साथ ही, सेवाओं का दायरा 21 शहरों तक विस्तारित होगा, जिनमें आगरा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, इंदौर, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर और पटना शामिल हैं।
महानिदेशक CISF राकेश सिंह भट्टी ने कहा कि यह सहयोग कर्मियों के कल्याण और सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में मददगार है। वहीं, श्रीमती नीराज़ा बिड़ला ने इसे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और समय पर सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह पहल मानसिक स्वास्थ्य पर कलंक कम करने, भावनात्मक मजबूती बढ़ाने, स्वस्थ संबंधों को प्रोत्साहित करने और तनाव प्रबंधन में अहम योगदान दे रही है।
Leave a Reply