कोचीन एयरपोर्ट पर CISF का यात्री-अनुकूल सुरक्षा सम्मेलन

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 11–12 सितम्बर 2025 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का महत्त्वपूर्ण ऑपरेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित हुआ। इसमें दक्षिण भारत के प्रमुख विमानन सुरक्षा अधिकारियों ने भाग लिया और चर्चा की कि हवाई यात्रा को कैसे अधिक सुरक्षित और साथ ही यात्री-अनुकूल बनाया जा सकता है।

सम्मेलन का उद्घाटन CISF के विशेष महानिदेशक (APS) श्री प्रवीर रंजन, आईपीएस ने किया। उनके साथ श्री जोस मोहन, आईपीएस, निरीक्षक जनरल, CISF भी मौजूद रहे। बैठक में देश के विभिन्न हवाईअड्डों के सुरक्षा प्रमुखों ने सुगम सुरक्षा जांच, एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और परेशानी-मुक्त यात्रा जैसे विषयों पर विचार साझा किए।

कार्यक्रम की खासियत रही कोचीन एयरपोर्ट की आईटी टीम द्वारा नई तकनीकों का प्रदर्शन—जिसमें AI आधारित निगरानी प्रणाली, फुल-बॉडी स्कैनर, उन्नत घुसपैठ पहचान तकनीक और साइबर सुरक्षा अपग्रेड शामिल थे। इन तकनीकों का उद्देश्य है कतारों को कम करना और यात्रियों की सुविधा बढ़ाना, बिना सुरक्षा से समझौता किए।

सम्मेलन के दौरान CISF कर्मियों के लिए नई सुविधाओं का उद्घाटन भी किया गया, जिससे बल के कल्याण और प्रेरणा पर बल दिया गया।

यात्रियों के लिए इसका सीधा संदेश है: भविष्य की हवाई यात्रा होगी तेज़, सुगम और स्मार्ट—जहां CISF और सहयोगी एजेंसियां लगातार सुरक्षा को “गतिशील और जन-केंद्रित” बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं।