Breaking news:- शिक्षक के पुत्र की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस।

जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक शिक्षक के बेटे की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में शिक्षक के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय शिवम कुमार पिता जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार रात में शिवम को कोई फोन किया और शिवम घर से बाहर निकल गया। इसी दौरान गोली की आवाज सुनाई दिया। गोली की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले तो देखा कि शिवम को गोली लगी है। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार,एसआई अमरेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

वही इस मामले में फतेहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मृतक के मोबाइल को भी सर्विलांस पर डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश जारी है। हत्या के पीछे कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पारिवारिक रंजिश या आपसी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है।