शहीद जगदेव प्रसाद के मूर्ति का अनावरण पूर्णिमा सांसद पप्पू यादव ने किया।

बेलागंज प्रखंड के निमचक गांव में शहीद जगदेव प्रसाद के मूर्ति का अनावरण पूर्णिमा सांसद प्रमुख पप्पू यादव ने किया। रविवार की दोपहर बाद पूर्णिमा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बेलागंज पहुंचे। जहां सांसद ने शहीद जगदेव के मूर्ति का अनावरण किया। अनावरण समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के राजनेता जनता को जातपात में बांटकर राजनीतिक करना चाहते हैं और पप्पू यादव शिक्षा, रोजगार और विकास का राजनीतिक करता है। उन्होंने कहा कि जो लोग जगदेव और कर्पूरी ठाकुर के नारे लगाकर जानत के बीच वोट मांगने आते हैं। वहीं सत्ता में बैठने के उनके आचरणों को भूल जाते हैं। मैं संसद के पहले सत्र में हीं शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने का मांग उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक करने नहीं बल्कि समाज में सुधार लाने निकले है। गरीब, असहाय और जरूरतमंदों का आंसू हमसे बर्दाश्त नहीं होता। यहां के नेता गरीब, दबे कुचले समाज को पढ़ाई की बात नहीं करते, उन्हें आरक्षण का प्रलोभन देकर सत्ता में बना रहना चाहते हैं। जब बच्चे शिक्षित हो जाएंगे तो उन्हें आरक्षण की जरूरत हीं नहीं रहेगी। नेताओं के पास अपने चुनाव में खर्च काटन के लिए करोड़ों रूपये हैं मगर गरीबों के बेटा बेटी को पढ़ाने के लिए

पैसा नहीं है। गरीब का बेटा पढ़ना तो चाहता है मगर उसके पास पैसा हीं नहीं है। जब पढ़ेगा हीं नहीं तो नौकरी कैसे करेगा। पप्पू यादव ने मंच से ऐलान किया कि एससी एसटी की बच्चियां जो ग्रेजुएशन पास करती है, वो हमसे संपर्क करें। पप्पू यादव उसे रोजगार के लिए एक लाख रूपया देगा। मूर्ति आवरण कार्यक्रम के दौरान आयोजनकर्ता ने पप्पू यादव सहित मंच पर उपस्थित लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक अजय कुमार सिंह और संचालन पूर्व मुखिया धनंजय कुमार ने किया। कार्यक्रम को जाप नेता राजीव कुमार कन्हैया, ओम यादव, अविनाश महतो, डी के डांडेय,राजबल्लभ सिंह, मुकेश प्रसाद आदि लोगों ने भी संबोधित किया।