
सिंधुगढ़ क्षेत्र के खाप गांव में घर में चोरों ने ताला तोड़कर गहना समेत कीमती सामानों की चोरी कर लिया। पीड़ित व्यक्ति गुरुदयाल यादव के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है। पीड़ित व्यक्ति गुरुदयाल यादव ने बताया कि गुरुवार की रात को सभी परिवार छत पर सो रहे थे। हम शौचालय करने के लिए उठे तो देखा कि सभी रूम का दरवाजा खुला हुआ है और सारा सामान बिखरा हुआ है। तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। अलमारी और पलंग को भी तोड़ा गया था। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच कराई गई। गुरुदयाल यादव ने पुलिस को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि चोरों ने सोने के जेवरात, चांदी के जेवरात, पैसा समेत कई अन्य कीमती सामानों की चोरी कर लिया। सिंधुगढ़ थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।
Leave a Reply