कल बेलागंज के विभिन्न जगहों पर सीएम नीतीश कुमार का होगा कार्यक्रम, तैयारी पूरी

कल बेलागंज और नगर प्रखंड में विभिन्न जगहों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अपराह्न बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिला मुख्यालय से सड़क मार्ग द्वारा नगर प्रखंड के उच्च विद्यालय चाकंद पहुंचेंगे। जहां विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से मिलेंगे एवं योजनों के बारे में जानकारी लेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से हीं बेलागंज प्रखंड के अग्नि मोड़ पहुंचेंगे।

जहां उनके द्वारा अग्नि धनामा सड़क मार्ग का शिलान्यास किया जाएगा। उसके बाद मुख्यमंत्री बेलागंज के पड़ाव मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर मंगलवार की देर रात तक अंतिम तैयारी देने में जुट हुए थे। वहीं कार्यक्रम को लेकर बेलागंज में गतिविधि तेज हो गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं सहित बेलागंज के लोगों में उत्साह है।