
गयाजी। अफसर प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) गया में 6 सितंबर को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा। इस परेड के माध्यम से 207 ऑफिसर कैडेट्स भारतीय सेना में अधिकारी बनेंगे। इनमें 184 पुरुष तथा 23 महिला कैडेट्स शामिल हैं।परेड से पूर्व 2 सितंबर को विजय ऑडिटोरियम हॉल में कमांडेंट अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई। इसमें प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, एसएम, वीएसएम द्वारा सम्मानित किया गया।विशेष बात यह है कि इस बार परेड की पूर्व संध्या पर पहली बार गौरव पदक सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में उन अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने नौनिहालों को देश सेवा के लिए भारतीय सेना को समर्पित किया है। भारत सरकार के निर्देश पर शुरू की जा रही यह परंपरा सैनिक परिवारों के प्रति सम्मान और गौरव को बढ़ावा देगी।इस ऐतिहासिक परेड के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के सेंट्रल कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता होंगे। उनके आगमन से न केवल कैडेट्स को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि समारोह की गरिमा भी बढ़ेगी।
ओटीए गया की यह परेड उन युवा कैडेट्स की मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति का प्रतीक होगी, जो भारतीय सेना में नए अधिकारी के रूप में देश की सीमाओं की रक्षा हेतु तैयार हो रहे हैं।
Leave a Reply