
गयाजी। गया हवाई अड्डा पर एयर इंडिया की टिकट काउंटर एवं अन्य आवश्यक कार्यालयों का उद्घाटन विमानपतन निदेशक श्री बंगजीत साहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एयर इंडिया के अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट नरेश जोशी तथा भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के वरिष्ठ कार्यपालक उपस्थित रहे। आज दिनांक 01 सितंबर 2025 से एयर इंडिया की सीधी उड़ान दिल्ली-गया-दिल्ली का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। पहली उड़ान में 56 यात्री दिल्ली से गया आए तथा 62 यात्री गया से दिल्ली रवाना हुए। यह सेवा एयरबस-320 विमान से संचालित होगी। अधिकारियों ने कहा कि इस उड़ान सेवा से गया के पर्यटन, व्यापार तथा धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, भविष्य में अन्य विमानों के संचालन की भी संभावना जताई गई। स्थानीय लोगों एवं यात्रियों ने इस नई सुविधा को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की।
Leave a Reply