
फतेहपुर प्रखंड के +2 राम सहाय उच्च विद्यालय में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के लिए एक दिवसीय लर्निंग सर्कल सह कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) के माध्यम से विज्ञान एवं गणित शिक्षण को अधिक जीवंत, व्यावहारिक और 21वीं सदी के कौशलों से युक्त बनाना था।
कार्यशाला की खासियत यह रही कि शिक्षकों ने समूह कार्य के अंतर्गत विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर गहन अभ्यास किया। हर समूह ने चुने गए प्रोजेक्ट के प्रमुख प्रश्न, आवश्यक सामग्री, संभावित कठिनाइयाँ तथा समाधान और क्रियान्वयन की योजना तैयार कर प्रस्तुत की। इस प्रक्रिया से शिक्षकों ने अनुभव किया कि किस प्रकार प्रोजेक्ट आधारित गतिविधियों से बच्चों में सक्रिय भागीदारी, समस्या-समाधान क्षमता और गहरी अवधारणात्मक समझ विकसित की जा सकती है।
जिला प्रोग्राम लीड शुभा पांडे के मार्गदर्शन में प्रखंड तकनीकी टीम – बिनय कुमार, शैलेंद्र कुमार और लेखापाल पीयूष कुमार तिवारी सह शिक्षकगण सहयोग ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह अभ्यास उन्हें न केवल नए दृष्टिकोण से सोचने की प्रेरणा देता है, बल्कि कक्षा में योजनाबद्ध और संवादात्मक तरीके से पढ़ाने का आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। उन्होंने इसे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को और अधिक सार्थक एवं छात्र-केंद्रित बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
निस्संदेह, यह पहल शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक सशक्त प्रयास है, जो भविष्य में बच्चों को अधिक अर्थपूर्ण शिक्षा अनुभव प्रदान करेगा।
Leave a Reply