गया रेलवे यार्ड लूटकांड का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

गयाजी ।दिनांक 06.08.25 को गया रेलवे यार्ड मे कार्यरत् मेमु शेड के कर्मचारीयो व एक अन्य को हथियार का भय दिखाकर उनके मोबाईल फोन से 22997/ रुपया ट्रांसफर कराने की घटित घटना के बाबत् राजकीय रेल पुलिस गया मे कांड दर्ज किया गया था । उक्त कांड के अनुसंधान के क्रम मे घटना मे शामिल अभियुक्तो के गिरफ्तारी वास्ते राजकीय रेल पुलिस गया, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया, अ.आ.शा. गया द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए उक्त काण्ड मे शामिल 03 अभियुक्तो 1.मोहम्मद जिशान पुत्र मोहम्मद शकिल, 2.अरबाज अनवर पुत्र मोहम्मद समीर, 3. आबिद अन्सारी पुत्र मोहम्मद अबुलैश सभी करीमगंज, थाना-सिविल लाईन, जिला-गया, बिहार को गिरफतार/ निरुद्ध किया गया है । उक्त तीनो ने उक्त घटना को कारित करने का जुर्म स्वीकार किया है तथा उनके पास से जिस मोबाईल से पैसा ट्रांसफर किया गया वह बरामद हुआ है ।