गया जिला व्यापार प्रकोष्ठ का संयोजक बनाए गए ऋषि लोहानी

गयाजी। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गया जिला व्यापार प्रकोष्ठ का संयोजक बनाकर ऋषि लोहानी पर विश्वास जताया है। लोहानी ने नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दायित्व उनके लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और उत्साह के साथ करेंगे। लोहानी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और संगठन को मजबूत बनाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने नेतृत्व एवं साथियों का आभार व्यक्त किया।