बेलागंज में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया।

बेलागंज के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार ने किया एवं संचालन प्रमोद कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री सूरज प्रताप ने कहा आज धर्मांतरण हिंदू समाज का कोढ की बीमारी हो गई है। लोगो को लालच प्रलोभन के द्वारा भोले भाले हिंदुओं का धर्मांतरण का काम ईसाई मिशनरियों के द्वारा किया जा रहा है। जिसको रोकने का कार्य विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल करेगा । जिसके लिए ग्राम स्तर तक अपना इकाई बनाकर वैसे लोगो को सफल नहीं होने देगा। इसी दौरान विश्व हिन्दू परिषद बेलागंज में प्रखंड समिति की घोषणा की गई। जिसके अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार,उपाध्यक्ष सुनील कुमार,मंत्री प्रमोद कुमार,सह मंत्री दीपू कुमार,सत्संग प्रमुख ओमप्रकाश प्रजापति,बजरंग दल संयोजक अतुल कुमार,सह संयोजक बन्नी सिंह,
मिलंन केन्द्र प्रमुख गोपाल कुमार,
ब्लोपसना सूरज वर्मा को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का दायित्व दिया गया। इस दौरान बैठक में लव जिहाद गौ रक्षा आदि विभिन्न हिंदू समाज के धार्मिक विषय की बात की चर्चा की गई। बैठक में दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।