
टनकुप्पा प्रखंड के साहिल पथरा, असुरैन, रमनपुर, बिसार सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क बारिश के मौसम में टूटकर गढ्ढा में तब्दील होकर खतरनाक रूप ले चुकी है। यह सड़क एम/आर 20018 नीति के तहत बीएमबीसी से बनी थी और मात्र डेढ़ साल पूर्व लगभग 04.05 किमी लंबाई में निर्माण कराया गया था। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सड़क जर्जर हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मेंटेनेंस में है, बावजूद इसके मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सड़क की खराब हालत से आवागमन पूरी तरह बाधित हो चुका है। माननीय मुखिया कंचन देवी ने कई बार विभागीय अधिकारी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को इसकी लिखित सूचना दी। लेकिन अब तक सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ। पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कैलाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह, सुनील यादव, बिजय चौधरी, भोला चौधरी एवं बिरेंद्र यादव ने कहा कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आगे आंदोलन किया जाएगा।
Leave a Reply