राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता 2025: राजस्थान और यूपी बने चैंपियन, बोधगया में रोमांच और सम्मान का संगम

बोधगया। महाबोधि की पवित्र धरती पर आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता 2025 का समापन रविवार को बड़े ही भव्य अंदाज़ में हुआ। देशभर से आए प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया, और समापन समारोह में मुख्य अतिथि दीनानाथ भन्ते की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

बॉयज़ फाइनल में राजस्थान ने जोरदार मुकाबले में पंजाब को 2–1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की बेटियों ने दमदार खेल दिखाते हुए महाराष्ट्र को 3–1 से हराया।

विजेता टीमें:राजस्थान (बॉयज़) – ₹21,000 (विशाखापत्तनम पोर्ट द्वारा),उत्तर प्रदेश (गर्ल्स) – ₹21,000 (विशाखापत्तनम पोर्ट द्वारा),
द्वितीय स्थान:पंजाब (बॉयज़) व महाराष्ट्र (गर्ल्स) – ₹15,000 (JNPT मुंबई व पारादीप पोर्ट द्वारा),
तृतीय स्थान:महाराष्ट्र (बॉयज़) व हरियाणा (गर्ल्स) – ₹7,000 (VOC पोर्ट, MSC इंडिया द्वारा)सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को नगद राशि और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी गई। आयोजन में शामिल तकनीकी पदाधिकारियों को भी विशेष शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।बोधगया की संस्कृति से जुड़े उपहार जैसे बोतल और मग बच्चों को भेंट किए गए। मुख्य अतिथि ने कहा, “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि भाईचारे और अनुशासन का प्रतीक है।”आयोजन को सफल बनाने में श्री अरविंद कुमार सिंह सहित आयोजन समिति के कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय शूटिंग बोर्ड संघ ने आयोजन की सराहना करते हुए पुरस्कार भी प्रदान किए।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।