
फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बदऊऑं में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब शिक्षिका पुनम कुमारी पर कुछ लोगों ने कार्यालय में घुसकर हमला कर दिया। शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानाध्यापिका मनोरमा कुमारी, उनका पुत्र रामानन्द कुमार तथा संजय सिंह, अश्विनी कुमार उर्फ विकास, सुरेन्द्र सिंह, बंटी कुमार सहित कई लोग पूर्व योजना के तहत विद्यालय पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की तथा मारपीट की। पीड़िता के अनुसार, वे कार्यालय में नाश्ता कर रही थीं और विभागीय बिंदुओं पर बातचीत चल रही थी। इसी दौरान मनोरमा कुमारी ने अपने पुत्र को बुला लिया। कुछ ही देर में वह अन्य ग्रामीणों के साथ कार्यालय में घुस आया और अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया।
शिक्षिका ने बताया कि उन लोगों ने कहा कि “प्रभारी नहीं बनने देंगे और न ही शशिकान्त शिवेन्दु को बनने देंगे।”
शिक्षिका ने आरोप लगाया कि रामानन्द कुमार और अश्विनी कुमार ने उनका बाँह पकड़कर कमरे में बंद करने की कोशिश की। इस बीच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश राय विद्यालय पहुंचे लेकिन उनकी मौजूदगी में भी करीब आधे घंटे तक गाली-गलौज और मारपीट होती रही। आरोप है कि हमलावरों ने उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर थप्पड़-घूंसे मारे जिससे वह घायल हो गईं और ओंठ से खून निकल आया। पीड़िता ने कहा कि रामानन्द कुमार अक्सर नशे की हालत में रहता है, पीछा करता है और मोबाइल से चोरी-छिपे वीडियो बनाता है। इससे उन्हें लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उनके साथ दुर्व्यवहार की घटना हो चुकी है और इसकी जानकारी विभाग को दी गई थी। शिक्षिका ने आशंका जताई कि यह लोग कभी भी उनकी हत्या या अपहरण कर सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।
Leave a Reply