
बेलागंज। गया पटना रेलखंड पर बेलागंज थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों के निशानदेही पर पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बेल्हाड़ी गांव निवासी 55 वर्षीय राजकुमार राम दास के रूप में किया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाना एवं रेल थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतःपरीक्षण हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया। घटना के संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है और घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को अंतःपरीक्षण के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की जान दुर्घटना में गई या आत्महत्या है इसकी जांच की जा रही है। वहीं मृतक के बड़े भाई छोटन राम दास ने बताया कि मेरा भाई करीब 6 महीना से बीमार था। मुंह में कैंसर था, जिससे वह ना बोल रहा था और ना वह खा पा रहा था। रात को हम लोग के साथ सोया था सुबह में उठकर कब घर से निकल गया पता नहीं चला। हम लोग खोजबीन कर हीं रहे थे की सूचना मिला कि मेरे भाई का शव बेलागंज के प्राणपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर पड़ा है मेरा भाई यहां कैसे पहुंचा हमें पता नहीं है। वहीं लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि रोग से तंग आकर आत्महत्या कर लिया है।
Leave a Reply