फतेहपुर पुलिस ने अवैध बालु लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त, तीनो चालक हुए गिरफ्तार

सोमवार को फतेहपुर पुलिस ने डुमरीचट्टी पुल के समीप से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त। मौके पर से तीन ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कि गई है। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया की एसआई अंबुज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई कि गई है। अंबुज कुमार गस्ती करते हुए डुमरीचट्टी बाजार से खुटखट की ओर जा रहे थे तभी देखा की रेलवे ब्रिज के समीप ढाढर नदी में अवैध बालू से लदे तीन ट्रैक्टर खड़ी है। पुलिस की गाड़ी देखकर तीनों चालक भागने लगे तभी पुलिस बल के सहयोग से तीनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार चालक की पहचान गुलाब यादव पिता स्वर्गीय बच्चू यादव ग्राम ढुब्बा थाना फतेहपुर,
रजनीश कुमार पिता चंद्र यादव ग्राम चकरी थाना फतेहपुर जिला गया जी एवं पिंटू कुमार पिता राजेंद्र यादव ग्राम शीतलपुर थाना फतेहपुर जिला गया जी के रूप में हुई है। इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई है। आगे कि कार्रवाई की जा रही है ।