फतेहपुर पुलिस ने तीन शराबी को किया गिरफ्तार

फतेहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के (अमरपुर) पिपरा गांव से शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन व्यक्ति को किया गिरफ्तार। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि एसआई विजय यादव के नेतृत्व में कार्रवाई कि गई है। एसआई विजय यादव छापेमारी करने पिपरा गांव गए थे। उसी दौरान तीन व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। तभी तीनों लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विजय मांझी उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय विशुन मांझी ग्राम बनझौरिया थाना सिरदला, जिला नवादा, छोटन मांझी उम्र 35 वर्ष पिता स्वर्गीय जानकी मांझी एवं राजकुमार मांझी उम्र 46 वर्ष पिता स्वर्गीय रामजीत मांझी दोनों ग्राम पिपरा थाना फतेहपुर जिला गया के निवासी है। आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।