
पाई विगहा थाना क्षेत्र के मंझार गांव में आहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर की बाद आहर के समीप शौच करने के लिए एक व्यक्ति सिद्धि शर्मा गए थे। जहां पैर फिसलने के दौरान आहर में अधिक पानी में चले गए जहां डूबने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में एवं परिजन में मातम छा गया है। वहीं इसकी जानकारी पाई विगहा थाने की पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बैरिस्टर राम ने बताया कि पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। वहीं सरकार से मिलने वाले आपदा राहत के तहत मुआवजा दिए जाएंगे।
Leave a Reply