बेलागंज में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का वित्तीय जागरूकता शिविर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में गुरुवार को बेलागंज के सिलांजा मोड़ पर वित्तीय जागरूकता अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचल प्रमुख गुनानंद गमी थे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अंचल प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि इस शिविर का उद्देश्य बैंक की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना और साइबर फ्रॉड से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना है। साथ ही, उन्होंने 10 वर्ष पुराने बैंक खाताधारकों को केवाईसी अद्यतन कराने की अपील की।क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक खाता होने से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सकता है। मुख्य जिला प्रबंधक राजेश सिंह ने लोगों को वित्तीय बचत, कम प्रीमियम में बीमा और अन्य सुविधाओं का लाभ लेने की सलाह दी।
शिविर में क्षेत्रीय उप प्रबंधक निलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सौरभ मोहन सिन्हा, बैंक कर्मी और उपभोक्ता मौजूद रहे।