
फतेहपुर अंचल में नए सीओ अमिता सिन्हा ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। उन्हें प्रभार सीओ रंजीत कुमार ने कार्यभार सौंपा। नए पदस्थापित सीओ अमिता सिन्हा बंदोबस्त कार्यालय बांका में पदस्थापित थी। वहीं स्थानांतरित सीओ रंजीत कुमार को विदाई दी गई। मौके पर मौजूद अंचल कार्यालय के नाजिर ने नए सीओ अमिता सिन्हा को बुके देकर स्वागत किया। स्थानांतरित सीओ रंजीत कुमार कुमार को शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गई। मौके पर सीओ अमिता सिन्हा ने कहा कि बेहतर ढंग से कार्यो का निष्पादन किया जाएगा।
Leave a Reply