अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहकार रॉबर्ट रोजन ने भेटौरा पंचायत में सामाजिक बदलाव का जाना हाल

अमेरिका में कई अहम पदों पर नेतृत्व कर चुके और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहकार रह चुके रॉबर्ट रोजन ने शनिवार को टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत का दौरा किया। उनके साथ पिरामल फाउंडेशन के राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पंचायत पहुंचने पर मुखिया दिलीप प्रसाद यादव , पूर्व मुखिया अनिता देवी एवं प्रखंड प्रमुख चिंकी कुमारी ने ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया।

रॉबर्ट रोजन ने पंचायत में चल रहे ‘होम डिलीवरी मुक्त पंचायत’ अभियान की गहराई से जानकारी ली। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों से संवाद कर यह जाना कि किस प्रकार पंचायत नेतृत्व में संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया गया है। मुखिया यादव ने बताया कि अब तक 900 से अधिक सुरक्षित प्रसव कराए जा चुके हैं, जो पंचायत, स्वास्थ्य विभाग और समुदाय के समन्वित प्रयासों का नतीजा है।

रॉबर्ट रोजन ने पंचायत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “यहां जिस प्रकार स्थानीय नेतृत्व और जनभागीदारी से सामाजिक बदलाव लाया जा रहा है, वह अमेरिका जैसे विकसित देश में भी दुर्लभ है। यह एक बेमिसाल उदाहरण है जो विश्व स्तर पर प्रेरणा बन सकता है।”

बैठक में पंचायत के कार्यक्षेत्र, सहयोगी कर्मियों की भूमिका और महिला समस्याओं के स्थानीय समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। ग्राम सभा और वार्ड सभा के माध्यम से समस्याएं पहचानकर उनका हल पंचायत स्तर पर किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश दास, प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र दास, आशा, सेविका, जीविका दीदी, पिरामल फाउंडेशन से अक्षत शुक्ला, परिमल झा, रोहित तलवार, नीरज कुमार, राजेश गिरी, मनीष कुमार, जितेन्द्र श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, केशव ज्योति और गांधी फेलो अंकिता कुमारी सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।