
गृहस्वामी ने प्राथमिकी कराने से किया इनकार, कहा पुलिस पर भरोसा नहीं
वजीरगंज(गया); नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच माली गली में गुरुवार की देर रात मिथिलेश प्रसाद के मकान में खिड़की तोड़कर बीस लख रुपए के गहनों की चोरी हो गई।गृहस्वामी को घटना का आभास शुक्रवार की सुबह तब हुआ जब वे कमरों की सफाई के लिए दरवाजा खोलने गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तब थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा स्थल पर पहुंच कर जांच का रश्म निभाए। पीड़ित से लिखित आवेदन मांगे लेकिन वे देने से इनकार कर गए। उन्होंने साफ कहा कि वजीरगंज बाजार सहित थाना क्षेत्र के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से छह माह के अंदर दर्जन भर चोरी की प्राथमिकी हुए लेकिन एक भी मामला का उद्वेदन नहीं हो सका। ऐसे में अब हमें पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। हम लिखित आवेदन देकर क्यों प्राथमिकी के पचड़े में पड़े, जब इनसे कोई कार्रवाई हो ही नहीं पाती है। एक प्रकार से यह मानकर चलिए की वजीरगंज में चोरी की घटनाएं सुनने को लोग आदि हो गए हैं,और अब शायद इस तरह की घटनाओं का प्राथमिकी भी नहीं करायगे। शुक्रवार की सुबह उनके घर के पास भारी संख्या में नगरवासी जुटे थे जो सभी ने एक स्वर से बोला कि अब पुलिस को लिखने से कोई फायदा नहीं है। घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी ने आगे का बताया कि हमारे दोनों बेटे सरकारी सेवा में कार्यरत रहने के कारण बाहर रहते हैं। हम पति-पत्नी एक कमरे में सोए थे।चोर रात को बाहरी दीवार के सहारे दूसरे तले पर चढ़ गए, फिर जिस कमरे में गहने रखे थे उसी की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। लॉकर तोड़े और सभी गहने लेकर उसी रास्ते वापस चले गए।घटना की सूचना से क्षेत्र में दहसत का माहौल बना गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने का इंतजार किया जा रहा है। यदि वे नहीं भी देते हैं तब भी उनकी भावनाओं को समझते हुए पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
Leave a Reply