इलाज कराकर ट्रेन से उतरकर घर लौट रहे पति,पत्नी की ट्रेन से कटकर हुई मौत


टनकुप्पा प्रखंड के गजाधरपुर पंचायत के कैलूडीह गांव के रहने वाले मोहन यादव 55 वर्ष पति एवं तिलिया देवी 50 वर्ष पत्नी की बुधवार को रेल पटरी पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना तीन बजे दिन में घटी है। पति और पत्नी दोनों फतेहपुर से इलाज कराकर आसनसोल वाराणसी पैसेंजर से बंशीनाला हाल्ट आया। घर कैलूडीह जाते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से बड़ी हादसा हो गौ। बंशीनाला से पैदल जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण स्थल के पास पहुंचकर शव को उठा ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कच्ची सड़क होने के कारण लोग रेलवे लाइन पार कर मजबूरीवश आते जाते है। आये दिन उक्त स्थल के पास रेल पटरी पार करने में दुर्घटनाएं घटती रहती है। एक माह पूर्व उसी जगह पर एक व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई थी। घटना की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों के द्वारा शव को अंतिम संस्कार कर दिया गया है।