
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेलागंज में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल तैयारी शुरू हो गई। जिसका निरीक्षण करने मंगलवार को जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम स्थल पाली गांव पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम चयनित स्थल पर सोमवार की रात से ही तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार की देर रात ही स्थल पर पोकलेन मशीन, जेसीबी मशीन पहुंच मेढ काट खेत से पानी निकासी का कार्य शुरू कर दिया गया। जो मंगलवार की सुबह तक खेतों में रहे पानी की पूर्ण निकासी हो चुकी थी। मंगलवार की दोपहर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के नेतृत्व में आये अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, वाहन पड़ाव, हेलीपैड निर्माण हेतु भूमि को चिन्हित कर संरक्षित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल के आस पास रहे बिजली के खंभे – तार को हटाकर दूसरे जगह स्थापित करे।कई कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया । इस मौके वरिये पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, डीडीसी नवीन कुमार, डीएसपी रविप्रकाश सिंह, सदर एसडीओ क्रिशलय श्रीवास्तव, बीडीओ डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार साहित स्थानीय स्तर के सभी पदाधिकारी शामिल थे। आजादी के बाद पहली वार कोई प्रधानमंत्री के बेलागंज प्रखंड में होने वाले कार्यक्रम से प्रखंड वासियों में खुशी की संचार दौड़ गई है। जिसे लोग गौरव के रूप में देख रहे हैं।
Leave a Reply