
गयाजी।दिनांक 27.06.2025 को गाड़ी संख्या 12282 भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में काष्ठा एवं परैया के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यात्रियों का सामान एसीपी के माध्यम से चुरा लिया गया। इस संबंध में रेल थाना गया में कांड संख्या 189/25, दिनांक 27.06.2025, धारा 305(ब)/304 B.N.5 के तहत अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।गया जंक्शन पर तैनात रेल पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार ने उक्त कांड की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। वैज्ञानिक अनुसंधान, मैनुअल पुलिसिंग तथा आसूचना संकलन के माध्यम से की गई प्रभावी कार्रवाई के फलस्वरूप घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी गया 06 मोबाइल फोन, 06 लेडीज़ पर्स, 01 लैपटॉप, ₹7,600 नगद राशि, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड इत्यादि की बरामदगी की गई।इस सफल एवं प्रशंसनीय कार्य हेतु पटना रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेन्दु शेखर ठाकुर द्वारा सुशील कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।आपकी इस महत्वपूर्ण भूमिका, सतर्कता, कार्यकुशलता एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए मैं आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। आशा है कि आप भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट सेवाभाव का परिचय देते रहेंगे।
Leave a Reply